Ek Sattva Ashram & Wellness Center | Shri Siddharaj Sarkar Dham

Darbar of Shri Siddharaj Sarkar Dham - Ek Sattva Ashram & Wellness Center

Every Monday & Friday - Mahaguru ji meets people between 12 noon to 5PM at the Ashram in Pandhurna

Visit Ashram by clicking below button to get directions

Subscribe Youtube Channel

Subscribe youtube channel to get notification when darbar is going to be Live, so you can send Free Token Request

Subscribe Ashram Youtube Channel

Join Darbar WhatsApp Group

Join Darbar WhatsApp Group to get notification when darbar is going to be organized, so you can send Token Request

दरबार के व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें, जिससे आपको नोटिफिकेशन प्राप्त हो सके, जब दरबार लगता है, और आप दरबार का टोकन प्राप्त कर सकें 

Join Online Darbar WhatsApp Group

Social Media


👉 YouTube चैनल सब्सक्राइब करें:
🔗 https://youtube.com/mahaguru
👉 WhatsApp ग्रुप जॉइन करें:
🔗 https://chat.whatsapp.com/F3bF54piU13HUOHkOGnkd8?mode=r_t

📿 शक्ति, विज्ञान व शास्त्र आधारित तर्कपूर्ण समाधान – दरबार के माध्यम से।
🙏 एक सत्त्व आश्रम – देव सिद्ध स्थली व महागुरु जी का साधना केंद्र
👉 श्री हरसू ब्रह्म जी महाराज की कृपा से संचालित दिव्य दरबार



👉 Subscribe YouTube Channel: https://youtube.com/mahaguru
👉 Join WhatsApp Group: https://chat.whatsapp.com/CCyHAMcfyZIFpLn8nkNA2C

🎥 Join for Darshan & Token Updates – Only via Group Notification
🙏 Ek Sattva Ashram – Taposthali of Devtas

Katha Pravachan

🔱 कथा, प्रवचन व दरबार आयोजन हेतु संपर्क करें
✅ श्रीमद् भागवत | श्रीराम कथा
✅ शिव पुराण | देवी पुराण
✅ 1/3/5 दिवसीय भक्त-चरित्र कथाएं
✅ हिंदी / अंग्रेज़ी में प्रवचन संभव

Darbar Niyam

  1. दरबार दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक रहता है 
  2. दरबार का टोकन निःशुल्क भी प्राप्त होता है, और स्पेशल टोकन भी उपलब्ध रहता है
  3. धाम में सभी भक्तों के निःशुल्क भंडारे की व्यवस्था है | साथ ही दरबार के क्षेत्र में खाने पीने के अन्य साधन उपलब्ध हैं 
  4. धाम में सभी भक्तों के रुकने के लिए निःशुल्क कॉमन रूम उपलब्ध है
  5. महागुरु जी से जल्दी मिलने के लिए स्पेशल टोकन की व्यवस्था उपलब्ध है, जो धाम में आकर प्राप्त किया जा सकता है 

टेंट बुकिंग

  1. धाम में जो भक्त इच्छुक हैं उनके रुकने के लिए प्राइवेट टेंट भी उपलब्ध हैं, जो धाम में आकर बुक किए जा सकते हैं 
  2. प्राइवेट टेंट प्राप्त करने में जिन भक्तों की क्रिया रहती है, उनको प्राइऑरटी दी जाती है| दरबार की व्यवस्था के अनुसार पर्याप्त टेंट लगभग उपलब्ध रहते हैं 

क्रिया

  1. धाम में त्वरित लाभ के लिए क्रिया की जाती है 
  2. क्रिया के लिए भक्तों को गद्दी से आदेश के अनुसार धाम के क्षेत्र में रुकना पड़ सकता है 
  3. क्रिया भूत प्रेत बाधा, सवारी बाधा, रोग, और भौतिक कार्यों में षट्कर्म के लिए किया जाता है 

यज्ञ

  1. धाम में धाम के सभी सिद्ध देवताओं के लिए यज्ञ दिया जाता है 
  2. भक्त अपनी आस्था व्यवस्था के अनुसार यदि क्रिया कर रहे हैं तो कार्य पूर्ति के पश्चात या यदि धाम दरबार से पहले भी लाभान्वित हो चुके हैं, तो तुरंत अपना यज्ञ बुक करा सकते हैं 
  3. यज्ञ बुक करने के लिए धाम के रेजिस्ट्रैशन ऑफिस में संपर्क करें 

बलि कर्म

  1. धाम में धाम के सिद्ध देवताओं के प्रसन्नता के लिए बलि कर्म किया जाता है जिसमें पशु बलि दी जाती है 
  2. धाम में केवल भगवान श्री हरि और पूज्यपाद श्री हरसू बाबा के अतिरिक्त, अन्य सभी सिद्ध देवताओं के लिए पशु बलि दी जा सकती है 
  3. धाम का बलि क्षेत्र सात्विक क्षेत्र से अतिरिक्त बना हुआ है | 

रामचरितमानस पाठ

  1. सभी भक्त अपना रामचरित मानस पाठ बाबा की सेवा में कराने के लिए बुकिंग कर सकते हैं 
  2. याग के साथ ही अपना पाठ भी बुक कर लेना चाहिए 

Daan

  1. जो भी भक्त दान करना चाहते हैं वह धाम के यूपीआइ आइडी eksattva@axisbank पर गूगल पे, फोन पे, paytm आदि से दान कर सकते हैं
  2. धाम के परिक्षेत्र में लगे क्यूआर कोड से भी दान किया जा सकता है